RGHS योजना में घोटाले का खुलासा: राज्य कर्मचारियों के फर्जी मेडीकल बिल बनाकर लगाया लाखों का चुना

कम्प्युटर ऑपरेटर गिरफ्तार, सहयोगीयों की तलाश जारी

झालावाड़: जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित आर.जी.एच.एस. योजना के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों को चिन्हित अस्पतालों व राजकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाती है। दिनांक 25.05. 2025 को पुलिस थाना झालरापाटन को सुचना प्राप्त हुई कि राजकीय सैटेलाईट अस्पताल झालरापाटन में आर.जी.एच.एस. योजना के अंतर्गत फर्जी ओ.पी.डी. पर्चियां बनायी गई और जिनके आधार पर दवाओं के बिल भुगतान हेतु सी.एच.एम.ओ. कार्यालय भेजी गयी। ओ.पी.डी. पर्चियों की जांच के दौरान गडबडी पाई जाने पर संबंधित डॉक्टर को तलब करने पर मामले का खुलासा हुवा। इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन में हर्षराज सिंह खरेडा पुलिस वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आपराधिक षडयंत्र रचकर आर.जी.एच.एस. पर्चियां तैयार कर कूटरचना करते हुए दवाईयां व जांचे लिखकर बिल बनाने के मामले में आरोपी राहुल जैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस अधीक्षक झालावाड ने बताया कि डॉ. मयंक शर्मा ने थाना झालरापाटन में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि मुझे सीएमएचओ ऑफिस से सूचना मिली कि "आपके हॉस्पीटल में स्थित सरकारी उपभोक्ता होलसेल की दुकान आपके नाम से फर्जी बिल व हस्ताक्षर कर दवाई उठाने की सूचना है। इस पर मैंने कहा कि मैं ट्रेनिंग पर जयपुर गया हुआ हूं। इसके बाद सीएमएचओ झालावाड द्वारा जांच टीम भेजकर जांच करवाई गयी। प्रार्थी को शक है कि होलसेल भंण्डार का मालिक कमलेश राठौर व सविंदाकर्मी राहुल जैन व अन्य साथीगण मुलजिमान पूर्व भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर व मोहर बनाकर उपरोक्त वर्णित मामले की तरह दुरूपयोग किया होगा। इस पर थाना झालरापाटन में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान से सैटेलाईट अस्पताल झालरापाटन परिसर में संचालित झालावाड सहकारी उपभोक्ता मेडीकल शॉप संचालक कमलेश राठौर व अस्पताल के आर.जी.एच.एस. काउण्टर पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार जैन ने आपराधिक षडयंत्र रचकर आर.जी.एच.एस. कार्ड धारक मरीजों की पर्चियां तैयार कर उन पर्चियो में कूटरचना करते हुए दवाईयां लिखकर RGHS पोर्टल पर बिल तैयार किये। अपराध प्रमाणित पाया जाने पर उक्त आरोपीगणों की तलाश की गई। सेटेलाईट अस्पताल के आर.जी.एच.एस. काउण्टर पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर आरोपी राहुल कुमार जैन से गहनता से अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण के अन्य पहलुओं पर भी गहनता से अनुसंधान जारी है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post