भवानीमंडी: लायंस क्लब डिस्ट्रिक 3233E2 द्वारा दो दिवसीय लायंस लीडरशिप ट्रेनिंग शिविर कोटा में आयोजित किया गया। जिसमें भवानीमंडी लायंस क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ कालूलाल सालेचा और क्लब सदस्य चैन सिंह सिसौदिया ने भाग लिया।
शिविर में सम्बोधन प्रतियोगिता में अध्यक्ष कालूलाल सालेचा को प्रवक्ता के तौर पर नामित कर अपना सम्बोधन देने को कहा गया। सम्मान समारोह सम्बोधन प्रतियोगिता में सालेचा द्वितीय स्थान पर रहे। कोटा क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सदस्य चैन सिंह सिसौदिया को शिविर में भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Post a Comment