उद्धघाटन से पहले ही शौचालयों के ये हाल, मलमूत्र से सने टॉयलेट, आसपास जमा गन्दा पानी, लोकार्पण से पहले हुवे क्षतिग्रस्त, 50 लाख की लागत से बने 9 शौचालय

भैसोदामंडी: भैसोदा नगर परिषद क्षेत्र में नवनिर्मित शौचालय उद्घघाटन से पहले ही प्रधानमंत्री के स्वछता अभियान को आइना दिखा रहे है। हालात यह है कि इनका लोकर्पण नही हुवा और उससे पहले ही गन्दगी से सने है। बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय मलमूत्र से भरे पड़े है। हाथ वॉश करने की बेसिंग पान- गुटखे की पीक से गंदी हो रही है। शौचालय के आसपास गन्दा जलभराव व गन्दगी का अंबार लगा है। 

दरअसल 1.5 वर्ष पूर्व स्वछ भारत मिशन के तहत लगभग 50 लाख खर्च कर नगर में कुल 9 सुविधाघरों का निर्माण नगर परिषद द्वारा करवाया गया था।

पर लोकार्पण नही होने से ये सुविधाघर शोकेस बने हुवे है। इन पर ताले लगे हुवे है, जिससे लोगो को सुविधाघर बनने के बाद भी असुविधा महसूस हो रही है।

उद्घाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त, 3 साल की गारंटी निर्माण हुवे 1.5 साल बीता

नगर में लाखो की लागत से 7 सामुदायिक व 2 सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया। जिनको बने हुवे 18 माह से ज्यादा बीत गए। इनका निर्माण गरोठ विधानसभा की ही देवश्री कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया गया था। 3 साल का गारंटी पीरियड है। पर  निर्माण के 1.5 साल में ही कुछ शोचालय क्षतिग्रस्त हो गए है।

किसी की छत टूट गई तो कही जमीन से नीव ही दिखाई दे रही है। दरवाजे जंग खा गए है। पानी की टँकी के पाइप व जालदान गायब हो गए है। वार्ड नं 6 में जैन मन्दिर के पास बने शौचालय की छत क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत करवाई गई। लोकार्पण से पहले ही शौचालयों के ये हालात निर्माण की गुणवत्ता व देखरेख पर सवाल खड़े कर रहे है।


"निर्माण के बाद 3 साल तक का गारंटी पीरियड है। 10% राशि का भुगतान नियमानुसार रोक रखाहै। क्षतिग्रस्त होने पर ठेकदार से मरम्मत करवाई जाएगी।"

प्रवीण परमार, इंजीयर नप


"उद्धघाटन से पहले शौचालय के ताले किसने खोले दिखवाते है और निर्माण घटिया किस्म का हुवा है तो उसकी जांच करवाकर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। "

अजय पौराणिक, नप अध्यक्ष पति


"बने हुवे 2 साल होने को आये है, अभी तल चालू नही हुवे है। उससे पहले ही छत टूट गई। शौचालय के आसपास भी बहुत गन्दगी रहती है।"

अंकित हाथी, मोहल्लेवासी


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post