14 लोगों ने देहदान के लिए संकल्प पत्र भरा, लोगों में आ रही जागरूकता

झालावाड़: मेडिकल कॉलेज और SRG अस्पताल के डाक्टरो की सार्थक पहल अब रंग लाने लगी है। लोग अंधविश्वास को छोड़ने की मुहिम में कामयाब हो रहे है।

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भी ऐसा ही नजरा देखने को मिला, जहां 14 लोगो ने देहदान का संकल्प पत्र भरा। जिसमें 13 युवा व एक अधेड़ व्यक्ति है। जिन्होंने मौजूदा समय को देखते हुवे और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में लगातार डाक्टरों के शिक्षा के दौरान आने वाले बॉडी की कमी और लगातार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यकम से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है।

14 लोगो ने देहदान का संकल्प पत्र भरा। इस दौरान डॉ गोपाल शर्मा एनाटॉमी विभाग, डॉ मनोज कुमार शर्मा एनाटॉमी विभाग, डॉ रामसेवक योगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। यह जागरूकता का असर है कि लोग अब देहदान के प्रति जागरूक हुवे है। अब तक जिले में 120 लोगों ने देहदान का संकल्प पत्र भर चुके है।मेडिकल कॉलेज में मौजूदा समय में 9 बॉडी है, जो मेडिकल छात्रों के लिए उपयोग में आती है। जब की 200 छात्र- छात्राओं को 20 बॉडी की आवश्यकता है

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post