इस दौरान जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जहां अधिकतम दुर्घटनाएं हो रही हैं वहां सड़कों तथा ब्लैक स्पॉट की पुनः जांच करने के निर्देश दिए।
नियमों का उल्लंघन करने वाली निजी बसों पर करें कार्यवाही
जिला कलक्टर ने झालावाड़ शहर से चलने वाली निजी बसों के चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि निजी बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रूकने की अनुमति दी जाए। जिला कलक्टर ने कामखेड़ा बालाजी के रास्ते पर क्षमता से अधिक सवारी वाली टैक्टर ट्रालियों के संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने नेशनल हाईवे पर अनावश्यक कट को बन्द करवाने, नियमित रूप से तेज गति से तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, उनके लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करने सहित निजी बसों के चालकों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने पर कार्यवाही करने के सुझाव दिए।
बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश चन्द मीणा, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन सहित रोडवेज, नगर परिषद, जेवीवीएनएल आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment