कपिल चौहान | भवानीमंडी: भवानीमंडी पुलिस व मत्स्य विभाग ने संयुक्त कार्यवाई करते हुवे एक मछलियों से भरा ट्रक पकड़ा, पर आरोपी का अभी तक अता पता नही है।
दअसल भवानीमंडी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित अगस्त माह के अंतिम दिनों में अवैध तरीके से परिवहन की जा रही मछलियों से भरे एक ट्रक को बाईपास रोड के समीप पकड़ा और मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया। मत्स्य विभाग जिला अधिकारी अमृता प्रीतम शिवानी ने बताया कि मत्स्याखेट निषेद ऋतु के चलते अवैध तरीके से मछलियों का परिवहन करते एक ट्रक को पकड़ा है। जहा 3 हजार 600 किलो मछलियों को जप्त कर मत्स्य नियमानुसार जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खुदवाकर उन्हें दफना दिया। मछलियों के निस्तारण की कार्यवाई भी की गई है। वही बताया कि यह मछलियां गांधीसागर से लाई गई थी और दिल्ली की ओर ले जाई जा रही थी। पर इनको लाने, ले जाने और किसके पास पहुँचने वाली थी। इसकी कोई जानकारी ना तो मत्स्य विभाग के पास है और ना ही पुलिस विभाग। जिस ट्रक व चालक से इसकी अवैध बरामदगी की गई थी। उसे भी पकड़कर छोड़ दिया गया। ऐसे में कार्यवाई सरकारी नुमाइंदों पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है।
बता दे कि प्रत्येक वर्षान्तर्गत 31 अगस्त तक मत्स्य आखेट प्रतिबंधित रहता है। ऐसे में अगर मछलियों का अवैध परिवहन व बड़ी मात्रा में बरामदगी की गई, तो चोरी का प्रकरण बनता है। फिलहाल पुलिस व मत्स्य विभाग की यह कार्यवाही महज खानापूर्ति बनकर रह गई।

Post a Comment