भवानीमंडी: नगर में श्वान प्रेमियों के द्वारा 'सेव द डॉग' फ़ाउंडेशन का गठन किया गया। समाजसेवी गणेश सालेचा ने कुत्तों की दयनीय स्थिति को जताते हुवे बताया कि नगर में कुत्तों को पकड़कर जंगलों में छोड़ने से हिंसा के शिकार, बीमारियों दुर्घटनाओं, नवजात शिशुओं आदि की स्वार्थ रक्षार्थ फ़ाउंडेशन का गठन किया गया है। इसके द्वारा कुत्तों को रेबीज बीमारी का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे इंसानो को खतरा कम होगा।
वही काटने की स्थिति में बीमारियों, दुर्घटनाओं से पीड़ित और नवजात शिशुओं की देखभाल इलाज करने का काम किया जाएगा। एक शेल्टर हाउस बनाकर हर शाम उनके खाने के लिए रोटी, ब्रेड आदि डालने का काम करेंगे। फ़ाउंडेशन के सदस्यों की बैठक होटल डालर कालवा फाटक के बाहर हुई। सर्वसम्मति से मार्गदर्शक मण्डल में गणेश सालेचा, डॉ प्रदीप शर्मा, दिनेश गुप्ता को चुना गया और अध्यक्ष धृति रावत, सचिव पिंकी वर्मा, सह सचिव विनोद निषाद , उपाध्यक्ष शीला वर्मा, कल्पना चावला, सुनीता गुप्ता, चित्रपाल सिंह (अरमान), पीयूष जैन चौधरी, कीर्ति अचौलिया, कोषाध्यक्ष कपिल यादव, योजना मंत्री नमन यादव, मीडिया प्रभारी रिंकी वर्मा को नियुक्त किया।

Post a Comment