भवानीमंडी: पुलिस ने मोटरसाईकिल से स्टंटबाजी कर रहे तीन युवको के खिलाफ कार्रवाई करते उन्हे गिरफ्तार किया है। साथ ही स्टंट करने में प्रयुक्त वाहन एक पल्सर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की मनचलों व स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में भवानीमंडी पुलिस ने स्टंटबाजी करते हुये भीमनगर निवासी 3 युवको- राहुल(18) पुत्र रामलाल जाति बैरवा, लखन सिंह(22) पुत्र लाड सिंह जाति बंजारा, ललित कुमार(18) पुत्र जमनालाल जाति धाकड को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल बजाज RJ17DS7445 को जप्त किया गया। थाना अधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि आगे भी स्टंटबाजो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
उन्होंने अपील की है कि, गली मोहल्ले में मोटरसाईकिल से स्टंट करने वाले व मनचलों की निम्न नम्बरों पर सुचना करें।
रमेशचंद मीना (थानाधिकारी)
9413831073
07433-222103

Post a Comment