झालावाड़: भारतीय किसान संघ जिला झालावाड़ के द्वारा एक निजी होटल में प्रेस वार्ता जारी की गई। संघ के प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह सवावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकारें चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से वादे कर लेती है। सत्ता मिलने के बाद किसानो को भुला दिया जाता है। अब सरकार के सामने किसान आर- पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। गांव-गांव में किसानों को जागरूक करके आगामी 8 सितंबर को जिला मुख्यालय पर लाखों किसान पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि युवा किसान को संभल मिले, खेती को लाभकारी बनाया जाए। किसान हित में सरकारें काम करें एवं कई तरह की किसानों के हितों की अनदेखी सरकारें कर रही है। अब समय आ गया है किसान जागरूक होकर सरकारों के सामने अपनी समस्याओं को लेकर आने का, जब तक समाधान की ओर सरकार का कदम आगे नहीं बढ़ेगा तब तक किसान लड़ाई लड़ते रहेंगे।
प्रांत पशुपालन एवं डेयरी प्रमुख श्रीकिशन पाटीदार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी 8 सितंबर को लेकर झालावाड़ जिले के 1465 गांव से किसान मिनी सचिवालय पहुंचेंगे। इस आंदोलन के तहत चित्तौड़ प्रांत के अंतर्गत 16 जिलों में ज्ञापन दिया जाएगा। आंदोलन का केंद्र झालावाड़ जिला मुख्यालय रहेगा। इस दौरान जिला मंत्री कालूराम दांगी, जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल दांगी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पूरी लाल दांगी मौजूद रहे।

Post a Comment