भवानीमंडी: श्री नीलकंठ मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने के लिए चार नवनिर्मित स्थलों का लोकार्पण किया गया। दो अंतिम संस्कार स्थल का निर्माण भामाशाह श्याम प्रवीण, प्रफुल्ल, महक अचोलिया द्वारा किया। वही एक अंतिम संस्कार स्थल का निर्माण समाजसेवी गणेश सालेचा के बसंती लाल मानमल सेवा संस्थान द्वारा करवाया गया। शेष एक अंतिम संस्कार स्थल का निर्माण स्व तंवर सिंह राजावत की स्मृति में कपिल राजावत, सचिन राजावत व राहुल राजावत द्वारा करवाया गया। आज के कार्यक्रम में चारो भामाशाह के परिजन एवं नीलकंठ मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, कालूलाल सालेचा, नरेंद्र वर्मा, गणेश सालेचा, डॉ प्रदीप शर्मा, शीतल जैन बाफना, रवि भराडिया, विजय नाहर आदि उपस्थित रहे।
मुक्तिधाम के अंतिम संस्कार स्थल का लोकार्पण
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment