एमपी पुलिस ने राजस्थान का तस्कर पकड़ा, 80 ग्राम MD ड्रग्स व 10 किलो डोडाचुरा जप्त

मन्दसौर: जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी वायडी नगर की पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बिना नंबरी एचएफ डिलक्स से अवैध मादक पदार्थ एमडी व डोडाचुरा परिवहन करते हुवे हाकी ग्राउण्ड के पास कलेक्टर रोड मन्दसौर से तोहिद अली पिता शोकत अली उम्र 23 वर्ष निवासी चौहमेला थाना गंगधार जिला झालावाड (राज.) का होना बताया। जिसकी तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 10 किलो कीमत 20 हजार रुपये एवं अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 80 ग्राम कीमत 4 लाख रु को एनड़ीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते जप्त किया। आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछने पर पुरसिंह निवासी गंगधार जिला झालावाड (राज) से लाना बताया। जिस पर दोनो आरोपीगणों के विरुध्द धारा 8/15 ,22,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अवैध परिवहन में प्रयुक्त एच एफ डीलक्स मोटरसाइकि कीमत 90 हजार को जप्त किया। पूरे मामले में आरोपी का अंतरराज्यीय कनेक्शन होना भी सामने आया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post