भैसोदामंडी: सोमवार को भैसोद नगर परिषद क्षेत्र की भाजपा टीम नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी से इंदौर स्थित नंदा नगर में उनके निजनिवास पर मिली। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम गुर्जर ने बताया कि मंत्री महोदय से नगर के भाजपा पार्षदों व पदाधिकारियों का एक प्रतिमंडल इंदौर मिलने पहुँचा था। चूंकि भैसोदा नप हाल ही में पँचायत से नप के रूप में गठित हुई है।
नगरीय क्षेत्र को आधारभूत स्वरूप देने के लिए अतिरिक्त बजट की भी मांग की। वही नगर के आगामी विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन करने लिए आमंत्रण पत्र दिया।इसी के साथ कॉलोनीयो का विकास शुल्क कम करने की भी बात रखी। इस दौरान नप उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, पार्षद मनोहर सैनी, पार्षद पति श्याम चन्देल मौजूद रहे


Post a Comment