मारुति नन्दन हनुमान मंदिर से निकली भव्य प्रभातफेरी, एक साल पूरा होने पर उत्सव जगह-जगह आरती, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

भैसोदामंडी: नगर के श्री मारुति नंदन हनुमान मंदिर से निकलने वाली प्रभात फेरी का एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर सैकड़ों महिला- पुरुष व श्रद्धालु भगवा व सफेद वस्त्र धारण कर विशेष प्रभात फेरी में सम्मिलित हुवे। पूर्व सरपंच व प्रभात फेरी सदस्य श्याम गुर्जर ने बताया कि एक वर्ष पहले 2 सितंबर को श्री राधाकृष्ण महाराज की कृपा से बालकदास जी महाराज ने प्रभात फेरी की शुरुआत की थी। प्रारंभ में कुछ भक्तों से शुरू हुई यह परंपरा अब सैकड़ों श्रद्धालुओं तक पहुंच गई। नित्य सकीर्तन द्वारा प्रभात फेरी रोज सुबह 5 बजे निकाली जाती है।

वार्षिकोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी में बालाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर श्रद्धालु पूरी भेसोदामंडी में घूमे। मार्ग में जगह-जगह पूजा-आरती की गई और पुष्प वर्षा से स्वागत हुवा। भक्तगण भजन गाते और नृत्य करते हुए चल रहे थे। भवानीमंडी के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर व व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी ने अपने- अपने घर के सामने बालाजी महाराज की पूजा-आरती की और प्रसाद वितरण किया।

सब्जी मंडी,नीलकंठ महादेव मन्दिर, तिरुपती नगर होते हुवे फेरी का समापन मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर हुआ, जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व सरपंच श्याम गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ताओ व नगर परिषद के सफाई कर्मियों को सेवाकार्यों के लिए सम्मानित किया। इस धार्मिक आयोजन में युवा, युवतियां, महिलाएं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान नप अध्यक्ष पति अजय पौराणिक, उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, जुगल पालीवाल, शिव खंडेलवाल, मोहन खंडेलवाल, पीड़ी खंडेलवाल, लखमीनारायण कुल्मी सहित 

केसोदा, भवानीमंडी, पचपहाड़ व आसपास की प्रभात फेरी मण्डल सम्मिलित हुवे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post