ईद मिलादुन्नबी जलसे में दिखी कौमी एकता, जलसे का स्वागत कर केले बांटे

भैसोदामंडी।
नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। इस दौरान बैंड बाजो के साथ बच्चे बूढे व जवान सभी तालकदम मिलाकर एकसाथ चल रहे थे। जुलूस का हिन्दू संघटनो ने बालाजी मंदिर के पास जोरदार स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा कर अल्पहार की व्यवस्था भी की। इस स्वागत ने दोनों ही समुदायों के लिए कौमी एकता की मिसाल कायम की। यह जानकारी अरविंद मेहर ने दी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post