श्याम चौधरी शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित

भैसोदामंडी: कस्बे के शिक्षक एवं निजी विद्यालय संचालक श्याम चौधरी को भारत विकास परिषद के द्वारा कोटा में आयोजित प्रांतीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम श्रृंखला के तहत "शिक्षाविद सम्मान समारोह" में शिक्षाविद सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

परिषद के कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि रविवार रात्रि को कोटा के शिव ज्योति स्कूल सभागार में आयोजित प्रांत स्तरीय शिक्षाविद सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक रमेश चंद्र अग्रवाल, परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव कमल सुरेका, क्षेत्रीय संयोजक किशन पाठक, शिक्षाविद नितिन विजय, प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश मुंद्डा, महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी आदि मंचासीन अतिथियों द्वारा शिक्षक एवं निजी विद्यालय संचालक श्याम चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस पर भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष हेमराज शर्मा सहित सभी सदस्यों के द्वारा श्याम चौधरी को बधाइयां दी गई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post