पिड़ावा: जमीअत उलेमा ए हिंद के चुनाव को लेकर पिड़ावा में एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें जमीयत के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद यूनुस (सीकर), ऑर्गेनाइजर मौलाना मोहम्मद इलियास कासमी (दिल्ली) की देखरेख चुने गये। इसमे सर्वसम्मति से तंजीम के जिला अध्यक्ष पद पर हाफिज मुस्तकीम को नियुक्त किया गया और उपाध्यक्ष पदो पर हाफिज मोहम्मद साजिद, हाफिज आरिफ पठान, मोहम्मद आशिक, फकीर मोहम्मद, सचिव हाजी मोहम्मद शफीक झालरापाटन, आशिक अगवान, मुस्ताक भाई रिछवा, मिर्जा साबिर बैग पिडावा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन बांसखेड़ी, उप कोषाध्यक्ष चांद मोहम्मद ठेकेदार सुनेल, संस्था के प्रभारी पद पर अब्दुल सलीम मंसूरी(पचपहाड़) की नियुक्ति की गई
इसी तरह तहसील पिड़ावा के लिए अध्यक्ष जुबेर अहमद, उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम अब्दुल वहिद, हाजी मौज्जम बैग, सचिव हाजी अब्दुल रशीद, संयुक्त सचिव शकील खान सलीमउल्लाह खान, खजांची ,जुबेर अहमद मंसूरी खजांची, मोहम्मद दानिश, साबिर बैग,को नियुक्त किया गया। संस्था की जिला कार्यकारिणी गठन के वक्त प्रभुत्व नागरिकों ने पहुंच कर कमेटी के चश्मदीद गवाह बने। जिसमें जमीयत उलेमा हिंद जिला आगर अध्यक्ष काजी नवाब खान, अब्दुल हफीज पठान , हाजी मिर्जा मौज्जम बैग, अब्दुल रजाक मास्टर शेरू भाई, अब्दुल वहिद (पिंटू भाई) हाजी मास्टर इसाक मोहम्मद हनीफ, अब्दुल रजाक, सद्दाम हुसैन, अयूब भाई बांकीपुर ने पहुंच कर नव नियुक्त कमेटी को बधाइयां दी गई। इससे पुर्व कमेटीयों ने पिछले वर्षों के सामाजिक कार्यों का लेखा- जोखा (हिसाब किताब) पेश किया।


Post a Comment