बरसाती पानी की समस्या पर सांसद–विधायक की पहल, रेलवे अधिकारियों ने मौके पर किया मुआयना, जल्द बनेगा पक्का नाला

भवानीमंडी: बरसात के मौसम में भवानीमंडी रेलवे स्टेशन के पचपहाड़ स्थित गेट नंबर 63 के अंडरपास से पानी निकासी की समस्या लंबे समय से स्थानीय निवासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। कॉलोनियों और घरों में घुसता बरसाती पानी आमजन के लिए परेशानी का सबब बन चुका था।

इसी गंभीर मुद्दे को लेकर भाजपा आईटी सेल के जिला सह संयोजक विष्णु शर्मा ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य धीरज  गुप्ता (ZRucc) के नेतृत्व में सांसद दुष्यंत सिंह एवं विधायक कालूराम मेघवाल को अवगत कराया। सांसद और विधायक ने मामले को तुरंत गंभीरता से लेते हुए कोटा DRM को जानकारी दी। परिणामस्वरूप रेलवे कोटा मंडल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

फिलहाल, जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी हटाकर अस्थायी समाधान किया गया है। वहीं स्थायी समाधान के लिए नहर के पक्के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर जनता को स्थायी राहत देने का आश्वासन दिया गया है।

इस कार्यवाही के दौरान रेलवे कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता 

विष्णु शर्मा, नन्दलाल गुर्जर, राजू गुर्जर, चेतन श्रगी, महेंद्र सुमन, रतन बारेठ, किशोर गुर्जर, दिलीप गुर्जर, टप्पू पांडे और मोनू पुरोहित सक्रिय रूप से मौजूद रहे और समाधान की पहल में सहयोग दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post