बिड़ला महाविद्यालय में अभिविन्यास कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन

भवानीमंडी: राजकीय बिड़ला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवकों का त्रिदिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पहले ही दिन स्वयंसेवकों में सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर उत्साह देखा गया। प्राचार्य प्रो. मनीष गुप्ता ने कहा कि एनएसएस केवल शैक्षणिक गतिविधि नहीं है, बल्कि युवाओं को समाज से जोड़कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने का सशक्त माध्यम है। एनएसएस ईकाई प्रथम प्रभारी आयुष गुप्ता ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

सहायक आचार्य नेमीचंद मीणा ने कहा कि युवाओं के सामने शिक्षा के साथ समाज सुधार की भी बड़ी जिम्मेदारी है। एनएसएस जैसी योजनाएं उनके व्यक्तित्व विकास के साथ- साथ नेतृत्व और संगठन क्षमता को भी मजबूत करती है। ईकाई द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र सेवा की शुरुआत स्वयं के भीतर सकारात्मक बदलाव लाने से होती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे महाविद्यालय और समाज में आयोजित गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। राज्य महिला नीति प्रभारी डॉ. मनीष वर्मा ने निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर महेंद्र कुमार जीनगर, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, प्रसादी लाल बैरवा, कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post