झालावाड़: जिले में एसपी अमित कुमार द्वारा कार्यभार संभालने के बाद से ही मादक पदार्थ तस्करों व हार्डकोर अपराधियो में डर बना हुवा है। एसपी कुमार द्वारा भी मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार एक से बढ़कर एक कार्यवाई कर अपराधियो की कमर तोड़ी जा रही हैं। अवैध कार्यो व मादक पदार्थो की तस्करी से अर्जित किये धन से बसाई अवैध सम्पत्तियां को तो ध्वस्त किया ही जा रहा है वही अपराधियो इस तरह के अपराधियों द्वारा की जा रही बिजली चोरी को लेकर भी सख्ती अपनाई जा रही है। ऐसे ने राजस्थान की सबसे बड़ी कार्यवाही झालावाड़ में देखने को मिली। इस कार्यवाही को ’’ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार’’ नाम दिया गया।
यह कार्यवाही जे. वी. वी. एन. एल. और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से की।जिसमें जिले में एक साथ 660 हार्ड कोर/हिस्ट्रीशीटर/मादक पदार्थ तस्करो व सक्रिय अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई और उनकी वीसीआर भरी गई। यह कार्यवाही देर रात्रि 12 बजे से सुबह 10 बजे तक जारी रही।
इस अभियान में 520 कर्मी ( विद्युत विभाग के 170 व जिला पुलिस के 350 ) शामिल रहे। उन्होंने 371 जगह कार्यवाही कर एक करोड़ 20 लाख की वीसीआर राशि भरवाई। कार्यवाही से जिलेभर के अपराधियों में खौफ कायम हो गया है। जिले में लगभग 660 हार्डकोर/हिस्ट्री शीटर/मादक पदार्थ तस्कर/सक्रिय अपराधियों को लेकर यह कार्यवाही की गई। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अधीक्षण अभियंता विशम्बर सहाय ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।




Post a Comment