भवानीमंडी: अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। भवानीमंडी थाना पुलिस ने बुधवार को रेनॉल्ट ट्राइबर कार से अवैध देशी शराब के 40 कार्टून (1920 पव्वे) जब्त किए। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थ, हथियार और शराब तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भवानीमंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में राजकुमार (हेड कांस्टेबल) सहित टीम ने गोटावाली कॉलोनी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध रेनॉल्ट ट्राइबर कार को रोका। तलाशी में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब मिली। वाहन और शराब जब्त कर तस्कर की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment