सरदार पटेल की जयंती पर रक्तदान शिविर, 66 यूनिट रक्त संग्रहित

भैंसोदा: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नगर में सरदार पटेल नवयुवक मंडल एवं समस्त पाटीदार समाज के तत्वावधान में देवरा चौक स्थित सरदार पटेल स्कूल परिसर में द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समाज के वरिष्ठजनों ने पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 66 यूनिट रक्तदान किया। “रक्तदान – महादान” थीम पर आधारित इस शिविर में पाटीदार समाज सहित नगर के विभिन्न समाजों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

रक्त संग्रह की प्रक्रिया रक्तिमा ब्लड बैंक की टीम द्वारा की गई। शिविर में शामिल सभी दाताओं और अतिथियों का पाटीदार समाज की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post