श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु जिले में दो पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी —
पहली पदयात्रा 10 नवंबर 2025 को मिनी सचिवालय से खेल संकुल तक (लगभग 8–10 किमी)
दूसरी पदयात्रा 15 नवंबर 2025 को भवानीमंडी में आयोजित होगी।
जिला युवा अधिकारी दिनेश जांगिड़ ने बताया कि इन पदयात्राओं का आयोजन जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभूदयाल मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जा रहा है।
पदयात्रा के उद्देश्य
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जुड़ा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल रहेंगे
- राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति शपथ
- सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वदेशी मेला
- योग, स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता अभियान
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प
पदयात्रा से पहले स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित
की जाएंगी।
डिजिटल एकता चरण
MY Bharat पोर्टल (mybharat.gov.in/pages/unity_march) पर भी एनएसएस, एमवाई भारत और शिक्षा विभाग के सहयोग से ऑनलाइन निबंध लेखन, क्विज़, और रील प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। झालावाड़ की अमृत पीढ़ी से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक एकता यात्रा में भाग लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करें।

Post a Comment