सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण कल, पाटीदार समाज ने शुरू की भव्य आयोजन की तैयारियाँ, उद्यान में होगा सौंदर्यीकरण व वृक्षारोपण


बोलिया
नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा नामकरण को हुए अब 23 वर्ष बीत चुके हैं। इस वर्ष लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बोलिया नगर में उनकी प्रतिमा लगाने का अवसर आया है। पाटीदार समाज इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर उत्साह और श्रद्धा से भरा हुआ है। 31 अक्टूबर को नगर में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण एवं उद्यान का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही उद्यान परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली और सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।पाटीदार समाज संगठन जिला गरोठ मीडिया प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाज के पदाधिकारियों द्वारा गरोठ, भानपुरा, शामगढ़ और सुवासरा में लगातार बैठकें की जा रही हैं। पाटीदार समाज संगठन, सरदार पटेल युवा संगठन और पाटीदार समाज महिला संगठन ने मिलकर समाजजनों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है। कार्यक्रम के अनुसार, 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण और उद्यान का उद्घाटन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष, क्षेत्रीय सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक सहित जिलेभर के पाटीदार समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। पाटीदार समाजजनों ने बताया कि सरदार पटेल का यह स्मारक न केवल समाज के लिए गौरव का प्रतीक होगा, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post