इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि, निकाली सद्भावना रैली

भवानीमंडी: ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी भवानीमंडी की ओर से शुक्रवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री ‘आयरन लेडी’ स्व. इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नगर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया ने की। सभा के पश्चात पंचायती राज संगठन द्वारा सद्भावना रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान ने किया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

सभा में नगर अध्यक्ष विनय आसतौलिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्र की एकता और सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, वहीं सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता से देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया।

सभा को संगठन मंत्री कालूलाल सालेचा, जोरावर सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस प्रवक्ता मान सिंह जुझारू ने किया।

इस अवसर पर रजिया बेगम, चैन सिंह सिसोदिया, हरीश राठौर, हकीम खान, ललित कुमावत, करुणा देवी, घिसालाल (पूर्व प्रधान), हरीश रोझा (पूर्व सरपंच), रामचंद्र वर्मा, इमरोज़ सिकंदराबादी, आनंद काला, ब्रजराज सिंह चौहान, महावीर जैन, रामगोपाल पाटीदार, रहमत खान, कालूसिंह परिहार, अविनाश परमार, हसीब चौधरी, डॉ. अहफाज खान, सुशीला शर्मा, अनिता प्रजापति, नारायण लौर, जाहिद चौधरी, भैरूलाल चौधरी, लखन बैरागी, अशोक अहीर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post