मेगा पीटीएम एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

भवानीमंडी: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुथारों का खेड़ा (पीईईओ क्षेत्र आंखखेड़ी) में गुरुवार को मेगा पीटीएम एवं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार राठौर ने बताया कि कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान — प्रखर राजस्थान 2.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस योजना के तहत विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान और पठन कौशल विकसित करने पर विशेष कार्य किया जा रहा है।

मेगा पीटीएम में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों ने मिलकर राष्ट्रीय एकता शपथ ली और विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया।

अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गई और पोर्टफोलियो व कार्यपुस्तिकाओं का अवलोकन कराया गया। अभिभावकों ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवं नैतिक मूल्यों से जुड़ी कहानियाँ सुनाईं, वहीं विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन प्रसंगों पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं।

विद्यालय में पोस्टर, स्लोगन लेखन, निबंध, वाद-विवाद, बाल संसद “मेरा अधिकार मेरी आवाज” जैसी प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।

विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक किशोर राठौड़, अध्यापक कालूराम चौधरी, राजेश बालोदिया, मुस्ताक खान, सुदेश व्यास एवं वरिष्ठ अभिभावक गंगाराम सुथार द्वारा प्रतीक चिन्ह और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों के लिए कृष्ण भोज का आयोजन किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post