झालावाड़: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रविवार को पाटीदार समाज की ओर से शहर में भव्य एकता रैली और आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 84 गांवों से आए पाटीदार समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एकता और राष्ट्रनिर्माण का संदेश दिया।
रैली शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए निकली, जहाँ नागरिकों और समाजजनों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। रैली के बाद जनसमूह निजी इंद्रजीत विला पहुँचा, जहाँ यह आयोजन आमसभा में परिवर्तित हो गया। सभा में वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाज के प्रतिनिधियों ने पटेल के आदर्शों पर चलने और समाज में एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विष्णु पाटीदार, हरि पाटीदार, जेडी पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार सहित सैकड़ों समाजजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर पाटीदार समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि सरदार पटेल की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाया जाए।



Post a Comment