झालावाड़: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को झालावाड़ पुलिस की ओर से “Run For Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मिनी सचिवालय झालावाड़ से हुई, जहाँ से लगभग 400 पुलिसकर्मी, पीटीएस जवान, पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देते हुए पुलिस लाइन झालावाड़ तक दौड़े।
दौड़ से पूर्व राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दौड़ का नेतृत्व किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल, वृत्ताधिकारी हर्ष राज, ट्रैफिक डीएसपी सुरेश कुड़ी, पुलिस मित्र एवं सुरक्षा सखी उपस्थित रहे।
जिले के सभी थाना स्तर पर भी “Run For Unity” कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ पुलिसकर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।




Post a Comment