भवानीमंडी की तोहिद फातिमा को मिला “एम.जी. पटेल बेस्ट उर्दू टीचर नेशनल अवॉर्ड 2025”


भवानीमंडी। शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण— महात्मा गांधी विद्यालय, पचपहाड़ की उर्दू अध्यापिका तौहीद फातिमा, निवासी एकता नगर भवानीमंडी को महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर ज़िले के जयसिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम में “एम.जी. पटेल बेस्ट उर्दू टीचर नेशनल अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें शानदार स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन एनजीओ द्वारा प्रदान किया गया, जिसका उद्देश्य देशभर के समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ उर्दू शिक्षकों को पहचान और प्रोत्साहन देना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मानित वरिष्ठ शिक्षाविद् एम.जी. पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में इम्तियाज खलील एवं विधायक राजेन्द्र प्रसाद रेटरावकर उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय समारोह में लद्दाख, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, हैदराबाद और महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 25 श्रेष्ठ उर्दू शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उर्दू भाषा के प्रति अपनी निष्ठा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए तोहिद फातिमा को यह सम्मान मिला है, जिससे पूरे भवानीमंडी क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post