भवानीमंडी: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतना दो BLO को भारी पड़ा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम भवानीमंडी श्रद्धा गोमे ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के चलते विधानसभा क्षेत्र डग के भाग संख्या 42 के BLO सत्यनारायण मेहरा (अध्यापक) तथा भाग संख्या 175 के BLO अब्दुल नफीस (अध्यापक, रा.बा.उ.मा.वि. डग) को निलंबित किया गया है।
दोनों शिक्षकों का निलंबन आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, झालावाड़ के माध्यम से जारी किया गया है। निलंबन अवधि में सत्यनारायण मेहरा का मुख्यालय एसीबीईओ कार्यालय डग, जबकि अब्दुल नफीस का मुख्यालय एसीबीईओ कार्यालय भवानीमंडी निर्धारित किया गया है। एसडीएम श्रद्धा गोमे ने कहा कि “मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कर्मचारी या अधिकारी कार्य में ढिलाई करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Post a Comment