दिल्ली ब्लास्ट-पुलवामा से डॉ. उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद गिरफ्तार, भाई, मां–बाप हिरासत में; अरेस्ट शाहीन जैश महिला विंग की हेड

दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट की जांच करीब 20 घंटे बाद NIA को सौंप दी गई। इस बीच ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 12 हो गई। इनमें 2 महिलाएं हैं। अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान DNA टेस्ट से होगी। 20 घायलों का इलाज जारी है।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे हुए ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका CCTV फुटेज आज सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया।

पुलिस के मुताबिक कार में बैठे शख्स का नाम डॉ. मोहम्मद उमर नबी है। वह पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया था। उसके DNA टेस्ट के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसके माता-पिता और दो भाइयों समेत को हिरासत में लिया है।

पुलवामा से ही उमर के दोस्त डॉ. सज्जाद को भी हिरासत में लिया गया। उसकी एक दिन पहले ही शादी हुई है। इधर हरियाणा के फरीदाबाद से एक महिला डॉ. शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस के मुताबिक शाहीन भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग 'जमात-उल-मोमीनात' की हेड थी। पाकिस्तान में आतंकी अजहर मसूद की बहन सादिया इसी चीफ है। 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post