"मेरे सामने धमका रही हो!" कैथल के एसपी पर भड़के मंत्री, अनिल विज की बैठक में भिड़ंत का वीडियो वायरल

कैथल: आरकेएसडी कॉलेज में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक उस समय गर्मा गई, जब विवाहिता की शिकायत पर सुनवाई के दौरान हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कैथल की एसपी उपासना को कठोर शब्दों में फटकार लगाई।

विज ने कहा कि विवाहिता की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आरोपित पक्ष का पक्ष लेती दिख रही है। मंत्री ने एसपी से नाराजगी जताते हुए कहा—

“आप मेरे सामने ही शिकायतकर्ता को धमका रही हो…”

एसपी उपासना ने सफाई देते हुए कहा कि वे केवल पूछताछ कर रही थीं और शिकायतकर्ता कई बार उनके सामने पेश हो चुके हैं, लेकिन आज जो बातें सामने आईं, वे पहले नहीं बताई गईं। इस पर मंत्री विज बोले—

“धमका ही रही हो… मैं सामने बैठा हूं। कैथल में वैसे भी शांति नहीं है। हर आदमी को दबाने की कोशिश मत करो।”

शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए वीडियो का जिक्र करते हुए विज ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है, जबकि एसपी ने बताया कि अब तक उन्हें यह वीडियो नहीं दिखाया गया है। इसी बीच मंत्री ने मौके पर ही एक डीएसपी को बुलाने के निर्देश देते हुए नाराजगी व्यक्त की।

तुरंत रेड के आदेश

मंत्री अनिल विज ने बैठक में ही तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम अजय सिंह और डीएसपी गुरविंद्र सिंह को कैथल स्थित विवाहिता के पति के घर पर छापेमारी के निर्देश दिए। साथ ही जींद एसपी को नरवाना में स्थित पति के दूसरे घर पर रेड करने को कहा।

निर्देश स्पष्ट—यदि अफीम या हथियार बरामद हों, तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ता की मांग पर मंत्री ने उसका केस हांसी ट्रांसफर करने के आदेश भी जारी कर दिए।

विवाहिता के आरोप

हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर निवासी निधि की शादी 2 फरवरी 2025 को कैथल निवासी शुभम के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। निधि ने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। 22 सितंबर 2025 को विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की और जबरन जहर देने का प्रयास किया।

अब मंत्री की फटकार, वायरल वीडियो और पुलिस पर उठे सवालों ने मामले को तूल दे दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post