प्रॉपर्टी डीलर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी अपनी जान, BJP नेता पर 54 लाख रुपए हड़पने का आरोप, "इनके जुल्मों से तंग आ गया"

गरोठ: मंदसौर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने भाजपा नेता पर 54 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कहा कि इनके जुल्मों से मैं तंग आ गया हूं।

घटना जिले के सुवासरा में शुक्रवार शाम 4 बजे की है। मृतक की पहचान मनीष व्यास (40) के रूप में हुई। मनीष ने सुसाइड नोट में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमजद पठान को माफिया पठान बताया। कहा कि अमजद उधार लिए पैसे लौटाने की बजाए धमकियां देकर लगातार परेशान कर रहा था।

भाजपा नेता के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप

प्रॉपर्टी डीलर ने अमजद के भाई आजम पठान और उनके परिवार पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नोट में लिखा है, "मैं इनके जुल्मों से तंग आ चुका हूं। अमजद ने मुझे फंसाने की साजिश रची, जबकि मैंने सिर्फ मदद की थी। आजम और उनका परिवार मुझे सामाजिक रूप से भी अपमानित करता रहा।

कर्ज लेकर अमजद को दिया था पैसा बताया गया कि मनीष व्यास ने सुवासरा गांव से लोगों से कर्ज लेकर के पैसा अमजद को दिया था। जिसे वह नहीं लौटा रहा था। मनीष ने अमजद के परिवार वालों को भी पैसे की बात बताई थी। लेकिन फिर भी पैसे नहीं लौटाए गए। इसके बाद उसने ये कदम उठाया।

हिंदू समाज के लोगों ने थाना घेरा

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। सर्व हिंदू समाज संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने अमजद पठान और उनके परिवार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुवासरा थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए।

भाजपा ने दिया मामले में जांच का आश्वासन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और शांति बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया है। भाजपा जिला नेतृत्व ने भी मामले की जांच का आश्वासन दिया है। अमजद पठान की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एसपी ने कहा- प्रॉपर्टी में लेन-देन का मामला

सुसाइड नोट मिला है. अमजद की तलाश जारी है. उसके भाई को हिरासत में लिया है. प्रोपर्टी में लेनदेन की बात सामने आई है. जांच जारी है.

: विनोद कुमार मीणा, मंदसौर एसपी

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post