कोटड़ा खुर्द में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव प्रारंभ

गरोठ: गरोठ-भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटड़ा खुर्द में धार्मिक आस्था और भक्ति का माहौल उस समय छा गया जब संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन 12 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से 4:15 बजे तक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मांगलिक भवन कोटड़ा खुर्द में किया जा रहा है। कथा का वाचन 108 पंडित बालमुकुंदाचार्य महाराज वृंदावन के मुखारविंद से हो रहा है। आयोजन विधायक चंद्रसिंह सिसौदिया एवं ग्रामवासी कोटड़ा खुर्द के सहयोग से किया जा रहा है।

पहले दिन पौथी यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक चंद्रसिंह सिसौदिया ने सिर पर पौथी धारण कर नगर भ्रमण किया। श्रद्धालुओं ने ढोल-ढमाकों और भजन-कीर्तन के साथ स्वागत किया। कथा के समापन अवसर पर 19 नवंबर को प्रातः 10 बजे पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। आयोजन समिति ने धर्मप्रेमी जनता से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण और प्रसादी का लाभ लेने की अपील की है। उक्त जानकारी सुंदरलाल परमार ने दी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post