डग से पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा का मेघवाल समाज ने किया सम्मान

भवानीमंडी: पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति (एससी) विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मेघवाल समाज में हर्ष का माहौल है। इसी उपलक्ष्य में मेघवाल समाज विकास समिति ब्लॉक भवानी मंडी एवं श्री राम मंदिर मेघवाल समाज पचपहाड़ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 21 दिसंबर को श्री राम मंदिर प्रांगण में स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मदनलाल वर्मा का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और समाजहित में निरंतर कार्य करने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष द्वारकालाल मेघवाल, गोपाल जजावरा, कैलाश मेघवाल, कैलाश जजावरा, डॉ. सतीश कुमार मेघवाल, रामलाल वर्मा (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), हितेश वर्मा (व्याख्याता), सूरज जजावरा, रामकरण मेघवाल (नारायणखेड़ा), लालचंद (लाइनमैन), चूरजीलाल, राधेश्याम एओ, राकेश बांके बिहारी (प्रॉपर्टी), बंटी बराला, जगदीश, सतनारायण, भागीरथी, सीताराम, दीपक जोगचंद सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के समाजबंधु उपस्थित रहे। समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजजनों का धन्यवाद किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post