भिलवाड़ी: श्री ललिता देवी संत आश्रम में श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के वातावरण में हुआ। यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महंत श्री पवन दास महाराज के श्रीमुख से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का रसपान कराया जा रहा है। महंत श्री पवन दास ने बताया कि कथा प्रारंभ अवसर पर आश्रम से आहू नदी से पवित्र जल (गंगा-चरी) भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के गली-मोहल्लों से होती हुई श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची, जहां से विमान रथ के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते पुनः श्रीराम कथा पंडाल पहुंचे। मार्ग भर “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण भिलवाड़ी गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु, भजन-कीर्तन और नृत्य के साथ उत्साहपूर्वक यात्रा में शामिल रहे। कथा प्रारंभ से एक दिन पूर्व उज्जैन से पधारे विद्वान पंडित श्री विक्की शर्मा जी द्वारा आश्रम के सभी अनुयायियों का वैदिक विधि से शुद्धिकरण कराया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया।
ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि निरंतर हो रहे ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में धर्म, संस्कार और भक्ति की भावना सुदृढ़ हो रही है। श्रीराम कथा का यह दिव्य आयोजन आगामी नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

Post a Comment