मिश्रोली: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वांछित मुलजिमों की गिरफतारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 4 माह से अधिक समय से फरार चल रहे 2500 रूपये के ईनामी एवं थाना मिश्रोली के टॉप टेन में वांछित मुलजिम भैरूसिंह पुत्र चन्द्रर सिंह जाति सौध्या राजपूत उम्र 35 साल निवासी मोगरा पुलिस थाना भवानीमंडी को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट प्रकरण में यह मुलजिम अफीम की सप्लाई करता था। जिस पर 2500 रूपये का ईनाम भी रखा गया था। थाना मिश्रोली का टॉप टेन में वांछित मुलजिम भी है।भैरूसिंह को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
मादक पदार्थ तस्करी में फरार मुल्जिम पकड़ा, 2500 रूपये था ईनाम
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment