पिडावा: पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर गोविन्द पुत्र बालू लाल जाति बागरी उम्र 30 साल निवासी खारपा खुर्द थाना पिडावा को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 3 किलो 59 ग्राम गांजा जप्त किया है। पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्कर को गिरफतार कर उसके पास से गांजा धरोनिया तिराया पर जब्त किया। मुलजिम गोविन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उक्त मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त की जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त एवं अन्य व्यक्तियो की संलिप्तता के बारे में अनुसधांन किया जा रहा है।
नशे पर वार: 3 किलो 59 ग्राम गांजा सहित आरोपी पकड़ा, कीमत 1 लाख 60 हजार आंकी
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment