Kota News; ठगी करने के 5 आरोपी गिरफ्तार, अच्छे रिटर्न का झांसा देकर फंसाया, फिर सोसायटी बंद कर भागे

अच्छे रिटर्न का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के 5 आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड विक्रम सिंह ने साल 2008 में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी को राजस्थान सोसाइटी अधिनियम के तहत रजिस्टर करवाया था। इसके बाद 2010 में सोसायटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के रूप में डेवलप होकर काम करने लगी। सोसायटी में निवेशकों को एजेंट बनाकर गोल्ड, सिल्वर सिक्कों, विदेश यात्रा अन्य प्रकार के लालच देते हुए ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

गुमानपुरा थाना सीआई अनिल टेलर ने बताया- धोखाधड़ी के मास्टर माइंड आरोपी विक्रम सिंह निवासी इन्द्रोई तहसील रामसर जिला बाड़मेर, किशन सिंह, शिव मंदिर मार्ग लिलरिया धौरा जिला बाड़मेर, नरेश सोनी बैरिया का वास, राय कॉलोनी थाना सदर जिला बाड़मेर, शैतान सिंह ,सागर थाना डेचू जिला जोधपुर, देवी सिंह भादरिया तहसील पोखरण थाना लाठी जिला जैसलमेर को प्रोडक्शन के तहत कोटा जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

9 जनवरी 2022 को कुन्हाड़ी निवासी संतरा शर्मा ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया- सोसाइटी के कोटा ब्रांच शाखा के मैनेजर भूपेंद्र सिंह, अरुण सोनी वंदना सिंह ने अच्छे रिटर्न का लालच दिया।मैने 9 लाख 81 हजार 712 रूपए इन्वेस्ट कर दिए। सोसायटी की ओर से 15 लाख 1 हजार 632 रूपए का रिटर्न देने का बांड दिया गया। टाइम पीरियड से पहले ही सोसायटी ने मिलीभगत करके अपने मित्रों और रिश्तेदारों के नाम करोड़ों के लोन निकलवाकर सभी शाखाएं बंद कर दी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post