ओटाराम देवासी पहुंचे झालावाड़, बोले बीमा कम्पनिया 100 करोड़ लेकर 3 करोड़ ही किसानों को बांट रही

झालावाड़: जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी एक दिवसीय दौरे पर रहे। देवासी ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जिले में हो रही बारिश की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी। सारे आकलन के बाद जिले में लगभग 50 से 60 % फसल खराबे की बात कही। मंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि अत्यधिक बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

सरकार को झालावाड़ जिले की तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। साथ ही ओटाराम देवासी ने बताया कि राजस्थान में मध्यप्रदेश और गुजरात की तर्ज पर किसानों को फसल का बीमा कंपनियों द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। बीमा कंपनियां किसानों से 14 करोड रुपए लेती है, जबकि स्टेट और केंद्र सरकार से भी बीमा कंपनियों को पैसा मिलता है। जो आंकड़ा 100 करोड़ पार हो जाता है। बदले में कम्पनियां 3 करोड रु ही बाटती है। अब सरकार को पूरे मामले की जानकारी से अवगत कराया जायेगा और पॉलिसी में बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए सभी मंत्री अपने- अपने क्षेत्र में जाकर इसकी जानकारी लेकर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post