उप वन संरक्षक पवार सागर के निर्देशानुसार वन विभाग ने पप्पु उर्फ टोल पुत्र मदनलाल जाति तंवर निवासी महुआखोह थाना अकलेरा जो कि अकलेरा थाना क्षेत्र का बडा मादक पदार्थ तस्कर है। इसके द्वारा रेंज अकलेरा के वनखण्ड घाटोली की सरहद ग्राम मानपुरा में बेशकीमती वन भूमि पर कब्जा करके अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित किये गये धन से बनाए गए निर्माणाधीन आलीशान फार्महाउस को द्वारा ध्वस्त करवाया गया। कार्यवाही में बृजेश कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त अकलेरा, थानाधिकारी थाना अकलेरा, थानाधिकारी थाना भालता, थानाधिकारी थाना असनावर सहित पुलिस लाइन से 50 से 100 अधिकारी-कर्मचारी का पुलिस बल उपस्थित रहा। आपको बता दें कि नशा तस्कर द्वारा काफी समसे नशा तस्करी का कार्य किया जा रहा है। जिससे मादक पदार्थ तस्कर द्वारा काफी अधिक मात्रा में धनार्जन किया गया। बेशकीमती वन भूमि पर कब्जा करके 2 करोड की लागत से आलीशान फार्महाउस का निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान नशा तस्कर पर नशा तस्करी के लिए भी कई मुकदमे दर्ज हुए। सरकारी वन भूमि पर किये कब्जों को आज वन विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया।
पप्पु उर्फ टोल के विरुद्ध वर्ष 2019 से 2023 के मध्य अवैध मादक पदार्थ तस्करी के कुल 5 प्रकरण अलग- अलग थानों में दर्ज किये जा चुके है। पप्पू के विरुद्ध नशा तस्करी का प्रथम प्रकरण वर्ष 2019 में पुलिस थाना सारथल जिला बारां में दर्ज किया गया। जिसमें 09 ग्राम स्मैक बरामद की गई। द्वितीय प्रकरण वर्ष 2019 में ही पुलिस थाना गंगधार में दर्ज किया गया, जिसमें 4 किलोग्राम स्मैक बरामद की। वर्ष 2020 में पुलिस थाना सदर झालावाड में तृतीय प्रकरण दर्ज हुआ, जिसमें 345 ग्राम स्मैक बरामद की गई। चौथा प्रकरण वर्ष 2020 में ही पुलिस थाना अकलेरा में दर्ज हुआ, जिसमें 25 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। इसके बाद वर्ष 2023 में पप्पु उर्फ टोल के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया, जिसमें 1.82 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।
इस प्रकार उक्त प्रकरणों में 04 किलो 380 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 08 करोड 80 लाख है।



Post a Comment