भवानीमंडी: श्राद्ध पक्ष में अपनों की स्मृति में पुण्यतिथि को सेवादिवस के रूप में मानने का कार्य बसंती लाल मान मल सालेचा सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। संस्थान की प्रेरणा से स्वर्गीय सज्जन सिह राठौड़ कुण्डीखेडा की पुण्यतिथि पर उनके पोते सुनील सिह राठौड़ द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल, दूध व बिस्कुट वितरण किये। गो माताओं के लिए पोष्टिक आहार खल, गुड़, हरा चारा व अन्न क्षेत्र में जरूरत मन्द परिवारों के लिए आटा, फल आदि वितरण कर पुण्यतिथि को सेवादिवस के रूप मनाया। संस्था के सचिव गणेश सालेचा ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजो की याद में सेवा कार्य करने से बड़ा कोई कार्य नहीं है। इससे पूर्वजो का आशीर्वाद हमे प्राप्त होता है। हमे श्राद्ध पक्ष में अपनों की स्मृति में गरीबों को भोजन, गो माताओं को चारा, पक्षियों को दाना, मरीजों को फल, दूध बिस्कुट वितरण कर सेवा कार्य करना चाहिए। इससे पूर्वजो की आत्मा को संतुष्टि मिलती है। इस अवसर पर सहयोगी सुनील सिह राठौड़ का आभार प्रकट किया। मौके पर महावीर जैन, लाला भाई, दिनेश गुप्ता, भैरूलाल चौधरी, शीतल जैन बाफना, अविनाश परमार, मनोज, राम, सना, गजराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
श्राद्ध पक्ष को सेवादिवस के रूप में मनाने की दी प्रेरणा
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment