झालावाड़: राजस्थान सरकार के बाढ़ राहत एवं आपदा मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आपने एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे। जहां पीपलोदी में ग्रामीणों से मिलने के बाद वह सीधे झालावाड़ जेल पहुंचे। जहां भाजपा के पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा इन दोनों सजा काट रहे हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने जेल परिसर में जाकर कंवरलाल मीणा से लगभग 20 मिनट तक गुप्त वार्ता की। खास बात यह है कि आक्रामक नेता नरेश मीणा भी इन दोनों झालावाड़ जेल में ही बंद है। ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा के जेल दौरे को लेकर कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने मिडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह जेल में कंवरलाल मीणा से मिलने पहुंचे थे तथा अंदर जो बातें हैं। उनका खुलासा बाहर नहीं किया जा सकता। पिपलोदी गांव के हालातों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी कमियां वहां देखी उनको दूर करने का प्रयास करेंगे तथा उन्होंने वहां के पीड़ित परिवारों को कुछ राशि भी सहायता के रूप में दी है।



Post a Comment