षड्यंत्रकारियों से हिसाब करेंगे
नरेश मीणा ने कहां कि उनके द्वारा पीपलोदी हादसे का शिकार दलित और आदिवासी तबके के लोगों के लिए मुआवजे और इंसाफ की मांग की जा रही थी, उनके द्वारा कोई भी गलत कदम नहीं उठाया गया। फिर भी एक षड्यंत्रकारी के दबाव में उनको जबरन फंसाया गया। उन्होंने कहा कि समय आने पर उस षड्यंत्रकारी का भी हिसाब बराबर किया जाएगा।
कम से कम 50 लाख मुआवजा मिले
नरेश ने कहा कि उनके द्वारा पीपलोदी हादसे के मृतकों के लिए एक करोड रुपए की मांग की गई थी और वह अपनी उसी मांग पर अभी भी कायम है। उन्होंने कहा कि जब सांप्रदायिक दंगों में मरने वालों को करोड़ों में मुआवजा दिया जाता है, विमान हादसे में मरने वाले धनाढ्य के लोगों को करोड़ों में मुआवजा दिया जाता है। तो फिर संस्थागत भ्रष्टाचार की वजह से स्कूल में जान गवाने वाले बच्चों को क्यों नहीं दिया गया।
साथियों ने कहा तो अंता का चुनाव लड़ेंगे
अंता विधानसभा सीट पर आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर नरेश मीणा ने कहा कि अभी वह अपने साथियों से विचार विमर्श करेंगे तथा इलाके में सर्वे करवाएंगे. उसके बाद यदि समर्थकों ने इजाज़त दी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल निर्दलीय हैं और निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे।



Post a Comment