मिश्रोली: हरिपुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 16 साल का एक किशोर लापता है। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया की शनिवार को गणेश विसर्जन को लेकर निकटवर्ती क़स्बा हरिपुरा (तेल्या का खेड़ा) निवासी अंकुश उर्फ़ कालू पुत्र बालचंद राठौर 16 साल की नदी में डूबने से लापता होने की सूचना है। जिसकी तलाश की जा रही है। अंकुश शनिवार को उसके गांव से गणेश विसर्जन करने आये ग्रामीणों के साथ विसर्जन करने नदी पर आया था।ग्रामीण मूर्ति विसर्जन कर वापस गाँव लोट गए। लेकिन अंकुश और उसके मित्र बाद में नहाने लगे। नहाने के दौरान ही ज्यादा गहराई में जाने से डूबने की सूचना है। झालावाड़ एसडीआरीफ टीम मौके पर पहुचकर किशोर की तलाश कर रही हैं। हालांकि देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। युवक की डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया। उपखण्ड सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं।
गणेश विसर्जन करने आये एक नाबालिग की डूबने की सूचना, तलाश जारी
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment