भैसोदामंडी: अनन्त चुतर्दशी पर भैसोदा तालाब पर बने गणपति विसर्जन स्थल पर बड़ी सख्या में लोग अपने- अपने गणेश की प्रतिमाओं को लेकर पहूचे। विधिविधान से विसर्जन हो सके और सुरक्षा में कोई चूक न हो। इसके लिए नगर परिषद व पुलिस चौकी का अमला हर समय मुस्तेद रहा। खास बात रही कि नगर परिषद की ओर से तालाब में विसर्जन हेतु लाई जाने गणपति प्रतिमाओं के लिए पूजन स्थल भी बनाया गया। विसर्जन स्थल के सामने ही एक पूजन स्थल का छोटा सा मंच बनाया गया। लोगो व मंडलियों ने पहले पूजन स्थल पर गणपति की प्रतिमाओं का पूजन कर अंतिम विदाई दी और फिर तालाब में विसर्जन के लिए नाव ने सवार गोताखोरों को सौंप दिया गया। सीएमओ गिरीश शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर निर्देश मिले थे, गणेश विसर्जन सुरक्षित व सुविधापूर्ण करवाया जाए। इसके लिए नप, राजस्व व पुलिस की व्यवस्थाएं चाकचौबंद रही।
नगर परिषद कार्यालय के गणपति का भी विसर्जन
विसर्जन स्थल पर नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री पौराणिक अपनी टीम के साथ नप कार्यालय के गणपति के विसर्जन के पहुचीं। ढोल धमाकों के साथ पहले तो गणपति का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नाव में सवार होकर गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था होने से समीपवर्ती राजस्थान व आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रो से लोग भैसोदा तालाब में अपने-अपने गणपति लेकर आये। देर शाम तक विसर्जन करने वालो की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान नप अध्यक्ष पति अजय पौराणिक, पूर्व सरपंच श्याम गुर्जर, पटवारी अरुण पाटीदार, इंजीनयर प्रवीण परमार, पार्षद पति पप्पू मीणा, मनोहर सैनी, अंशुल पाटीदार व नप स्टाफ मौजूद रहा।


Post a Comment