चौमहला: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर rss द्वारा शताब्दी वर्ष मनाया गया। उसी के अंतर्गत पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन मुन्नी देवी आदर्श विद्या मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ, जो नगर के कोलवी रोड, नीचे मंडी, पंचायत भवन रोड, कुंडला रोड, गयात्री मंदिर रोड से होता हुवा अदालत रोड, आडा बाजार, कोलवी रोड होते वापस आदर्श विद्या मंदिर परिसर में पहुंचा। पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाते हुए कदमताल करते हुए चल रहे थे।
संचलन का जगह-जगह नगरवासियों एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों ने स्वागत द्वार लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन के नगर भ्रमण के दौरान भारतमाता, वंदे मातरम के उदघोष से माहौल राष्ट्रभाव से सरोबार हो गया। पथ संचलन आरंभ होने से पूर्व खंड कार्यवाह रितेश निगम ने उद्बोधन दिया। इस दौरान तहसीलदार गणेश लाल खंगार, वृताधिकारी जय प्रकाश अटल, थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस थाना टीम भी पथ संचलन के दौरान साथ रही।


Post a Comment