भैसोदामंडी: स्थानीय श्री खाटू नरेश मित्र मंडल द्वारा आगामी 17 नवंबर को निशान यात्रा एवं 18 नवंबर को भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। जो भैसोदामंडी बस स्टैंड आयोजित होगी। उसी के तहत पूर्व तैयारियों को लेकर शनिवार को विशेष परिचर्चा बैठक सम्पन्न हुई। इसमे आयोजन से पूर्व व्यवस्थाओ, तैयारियों और ज्यादा से ज्यादा प्रचार- प्रसार हेतु चर्चा की गई। इस दौरान समिति के सदस्यगण व भक्तगण मौजूद रहे। जानकारी देते हुवे समिति के दिनेश सेन ने बताया कि निशान यात्रा पूरे ही नगर में भ्रमण करेगी, जिसका रूट मेप तैयार के लिया गया है। वही भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक परविंदर पलक हरियाणा व इंदौर से जय्यू जी महाराज प्रस्तुतियां देंगे। निशान यात्रा में मुख्य आकर्षण कोटा का अखाड़ा रहेगा।
आगामी 17 नवंबर को निशान यात्रा, तो 18 को भव्य खाटू श्याम भजन संध्या
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment