अनोखे अंदाज में सांसद दुष्यंत का तिरपनवां जन्मदिन: 53 केक व 53 किलो लड्डू बांटे

झालावाड़: झालावाड़-बारा से क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह का 53 वां जन्मदिन ऐतिहासिक अंदाज में मनाया गया। आज 11 सितम्बर को सांसद दुष्यत पूरे 53 साल के हो गए है। इस खास मौके को यादगार बनाते हुवे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने कोठी रोड चौराहे पर शानदार मंच बनाकर 53 वें जन्मदिन को मनाने हुवे पूरे 53 केक काटे गए। साथ ही 53 किलो मोतीचूर के लड्डू का वितरण भी किया गया। यही नहीं आधा घंटे तक आतिशबाजी कर सांसद दुष्यंत सिंह का केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, सभापति प्रदीप सिंह राजावत, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ताऊ, सियाराम अग्रवाल सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post