कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों इकाइयां बंद, बिजली उत्पादन ठप्प

झालावाड़: कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका लगा है। दोनों इकाइयों से बिजली उत्पादन खत्म हो गया है। दोनों इकाइयों में ट्यूब लीकेज के चलते यह समस्या आई है। दूसरी यूनिट पहले ही बीएमडी थी। पहली यूनिट ने भी बिजली उत्पादन बंद कर दिया है।

ऐसे में दोनों यूनिट के बंद होने पर सीधा-सीधा असर बिजली उत्पादन पर देखने को मिल रहा है। सूत्र बताते है कि बिजली उत्पादन में मुख्य बाधा का कारण  गीला कोयला माना जा रहा है। कालीसिंध थर्मल पावर प्लाट में 900 किलोमीटर दूर परसा काटा बेसिन से आ रहा कोयला, जो ट्रेन की खुली बागियों में आने से गीला हो जाता है। जो बिजली उत्पादन में बाधा बन रहा है। झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लाट में 600- 600 मेगावॉट की दो यूनिट लगी है। जो कुल 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन करता है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post