भवानीमंडी: जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर की राष्ट्रीय कांफ्रेंस पालीताना गुजरात में दादा आदिनाथ की पुण्य धरा पर हुई। इसमे सामाजिक कार्यो, फेडरेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। वरघोड़ा कार्यक्रम में भवानीमंडी ग्रुप की शानदार प्रस्तुति रही, जिसमें भक्ताम्बर की 48 गाथाओं के माध्यम से मान तुंग स्वामी जी की बेड़ियाँ टूटते हुए दिखाई गई है।
इस प्रस्तुति को कार्यक्रम की ज्यूरी टीम ने खूब सराहा और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया। ग्रुप के सदस्य गणेश सालेचा ने बताया कि भवानीमंडी शहर का ग्रुप अपने सामाजिक कार्यो के कारण फेडरेशन में अपना प्रमुख स्थान रखता है और सेवा कार्य में आगे है। इस अवसर पर ग्रुप के दिलीप गोटावाला, विवेक जैन लोढा, अध्यक्ष पीयूष कुंडल बोहरा, नरेंद्र पिछोलिया, बृजेश जैन, नितिन सुराना, शांतिलाल पामेचा, लक्की मारवाड़ी, सुनील मारवाड़ी, अभिषेक कड़ावत, महिला सदस्य उषा गोटावाला, सीमा मारवाड़ी, रानू लोढा, ज्योति पिछोलिया, श्वेतां कुंडल बोहरा, साधना पामेचा, विनीता जैन, बबीता जैन, रजित गोखरू आदि उपस्थित हुए।


Post a Comment